मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी योजना की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई और अन्य परिजनों के नाम आने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक रैली में चौहान के भाई के आवेदन की प्रति लहराई और उन सबके कर्ज माफ होने का दावा किया। चौहान जहां अपने भाई द्वारा कर्जमाफी का आवेदन न किए जाने का दावा कर रहे हैं, वहीं उनके भाई रोहित सिंह चौहान ने आवेदन को ही फर्जी करार दे दिया। राहुल गांधी ने बुधवार को ग्वालियर में कर्जमाफी वाली सूची में शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित और चाचा के लड़के का नाम होने का दावा किया था। साथ ही चौहान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी झूठ बोलने की राजनीति कर रहे हैं। राज्य में कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है, यह सच है। शिवराज के परिजनों का भी कर्ज माफ हुआ है। कर्ज उनका माफ हुआ और आपके पूर्व मुख्यमंत्री कहते हैं कि कर्ज माफ नहीं हुआ। अब तो झूठ बोलना बंद कर दीजिए शिवराज सिंह चौहान।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 Comments:
Post a Comment