राजगढ़ में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी आँल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

रिपोटर (सिरमौर,हिमाचलप्रदेश):- अनिल चंदेल
हरिपुरधार सडक मार्ग पर चाड़ना के समीप एक आँल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने मे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई । हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ हैं । जानकारी के अनुसार यह कार चाड़ना से नौहराधार की तरफ जा रही थी । चाड़ना में मात्र करीब 300 मीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई । इस हादसे में कंडो निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र रामस्वरूप (21) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घंडुरी निवासी विशाल पुत्र धर्मपाल (25) गंभीर रूप से घायल हुआ हैं । हादसे होने के बाद 10 मिनट के भीतर ही लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने दोनों व्यक्तियों को चाड़ना पीएचसी लाया गया । विशाल को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया हैं ।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment