ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत को मंगलवार को 17 दिन बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई।

अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 

ऋषिकेश। कोरोना संक्रमण की चपेट में आए उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत को मंगलवार को 17 दिन बाद एम्स से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा अगले 14 दिन तक उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है।
पिछले माह के अंतिम सप्ताह में देहरादून स्थित एक निजी लैब में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद महाराज दंपती को 31 मई को एम्स में भर्ती किया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डीन अस्पताल प्रशासन प्रो. यूबी मिश्रा ने बताया कि एम्स में भर्ती होने के बाद दोनों का चिकित्सकों की निगरानी में कोविड वार्ड में इलाज किया जा रहा था।  इस दौरान वे 17 दिन अस्पताल में भर्ती रहे।

मंगलवार को भी अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत का सैंपल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इससे पहले उनका जो सैंपल लिया गया था, उसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए थे। इस दौरान दोनों माइल्ड सिमटेमेटिक थे। दोनों को भारत सरकार और प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि इस दौरान उन्हें अगले 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी गई है। एम्स के निदेशक प्रो. रविकांत ने भी फोन पर पर्यटन मंत्री और उनकी पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने की पुष्टि की है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment