जिला नैनीताल लालकुआं-आज बारात घर लालकुआं में नगर उद्योग व्यापार मंडल के सानिध्य में लालकुआं नगर के व्यापारियों की एक बैठक की गई

चीफ ब्यूरो : सर्वेश कुमार (कुमाऊं)

जिला नैनीताल  लालकुआं-आज बारात घर लालकुआं में नगर उद्योग व्यापार मंडल के सानिध्य में लालकुआं नगर के व्यापारियों की एक बैठक की गई जिसमें लाल कुआं नगर के सभी व्यापारियों ने व्यापार को लेकर चर्चा की और लाल कुआं नगर व्यापारियों की साप्ताहिक बंदी को लागू करने को लेकर आपस में अपने अपने विचार रखें जिसमें वरिष्ठ युवा नेता जिला महामंत्री भुवन पांडे ने बताया कि व्यापारी पहले ही लोग डाउन की मार झेल रहे हैं ईच्छा काम करता है कि वह अपना प्रतिष्ठान बंद रखे या ना रखे वही नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि व्यापार मंडल की ओर से शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी रखी गई है अब यह तो व्यापारियों पर निर्भर करता है अपने प्रतिष्ठान बंद रखे या खुला रखे सप्ताह में एक दिन तो व्यापारी को अपने जरूरी काम निपटाने होते हैं दुकानों का सामान वगैरा लेने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है वह उनकी इच्छा है कि वह अपने प्रतिष्ठान बंद रखे या खुला रखें‌ और इसी में कुछ व्यापारियों के द्वारा साप्ताहिक बंदी को लेकर खुला समर्थन दिया गया वही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारिणी के प्रथम लालकुआं आगमन पर उन सभी का सम्मान किया गया एवं व्यापारी नेता संजय जोशी को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष और युवा व्यापारी नेता भुवन पांडे को जिला संयुक्त महामंत्री के पद से नवाजा गया लालकुआं के समस्त व्यापारियों के द्वारा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला कार्यकारिणी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और वही पत्रकार अजय अनेजा ने भी कोरोना काल मैं व्यापारियों की दुकानों और मंदी को लेकर जिला कार्यकारिणी से निवेदन किया लॉकडाउन के चलते अनेक व्यापारियों की दुकानें बंदी के कगार पर खड़ी है बैंकों के द्वारा उन्हें लोन भी नहीं दिया जा रहा है जिससे आज का व्यापारी अपने आप को टूटा हुआ महसूस कर रहा है और उन्होंने मांग की कि शासन व प्रशासन के पास व्यापारियों की इन समस्याओं को रखा जाए और जल्द से जल्द व्यापारियों को अपना कारोबार आगे चलाने के लिए बैंकों के द्वारा लोन दिलवाया जाए इसमें मुख्य रूप से नगर उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट व्यापार मंडल महामंत्री दिनेश लोहानी योगेश उपाध्याय बॉबी संभल महेश भट्ट सुंदर खुराना गोपी गर्ग जतिन खुराना अक्षय खुराना पवन अरोरा, युवा कांग्रेसी नेता भुवन पांडे ,कांग्रेस जिला महामंत्री भुवन  पांडे ,अख्तर खान ,रवि कटियार, शंकर अग्रवाल, व्यापारी नेता संजय जोशी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कुंदन, आशीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, प्रेम नाथ पंडित, और लालकुआं के समस्त व्यापारी थे 
Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment