रिपोटर : विजय सिंह जेठी (पिथौरागढ़)
पिथौरागढ़ धारचूला हाईवे पर बंदरलीमा और खिर्चना के बीच स्थित एक कलमट लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
एक महीने के अन्तर्गत अभी तक इस कलमट के आसपास लगातार 4 वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो चुके है।
आज सुबह तड़के 4 बजे के करीब अल्टो वाहन संख्या Uk 05 C 0940 धारचूला से पिथौरागड़ 6 यात्रियों के लेकर का रहा था। और बन्दरलीमा के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया , गनीमत ये रही की किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आयी, बस एक यात्री को मामूली सी चोट आयी है जिसको इस समय जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
क्षेत्र के लोगों ने लगातर कलमट के आसपास हो रही दुर्घटनाओं की जांच के लिए कहा है।
पिथौरागढ़ धारचूला हाईवे पर बंदरलीमा और खिर्चना के बीच स्थित एक कलमट लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
एक महीने के अन्तर्गत अभी तक इस कलमट के आसपास लगातार 4 वाहन दुघर्टना ग्रस्त हो चुके है।
आज सुबह तड़के 4 बजे के करीब अल्टो वाहन संख्या Uk 05 C 0940 धारचूला से पिथौरागड़ 6 यात्रियों के लेकर का रहा था। और बन्दरलीमा के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गया , गनीमत ये रही की किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आयी, बस एक यात्री को मामूली सी चोट आयी है जिसको इस समय जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है।
क्षेत्र के लोगों ने लगातर कलमट के आसपास हो रही दुर्घटनाओं की जांच के लिए कहा है।
0 Comments:
Post a Comment