ब्यूरो चीफ:- हर्ष सिंघल देहरादून
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख श्री गौरव कुमार जी व सभी शिवसैनिको ने शिवसेना मुख्यालय पर झंडा आरोहण किया। एवं उन्होंने यह बताया कि यह हमारा 74 वा स्वतंत्रता दिवस है. एवं आज स्वतंत्रता दिवस पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार जी ने आए हुए कभी गरीब बच्चों को लड्डू एवं बिस्किट वितरित किए. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रमुख अमित करणवाल, शिवम गोयल, अमन आहूजा, हर्ष सिंघल, वास्तु परिंदा, अभिनव बेदी, रोहित बेदी एवं अनेक शिवसैनिक मौजूद रहे.



0 Comments:
Post a Comment