गलवान घाटी में शहीद हुए हल्द्वानी के बिशन सिंह जी,व देहरादून निवासी राजेन्द्र सिंह नेगी जी उत्तरी कश्मीर में शहादत पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताते हुये शहीद में पार्क में कैंडल जलाकर दोंनो वीर शहीदों श्रधंजलि दी।

 अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड 


गलवान घाटी में शहीद हुए हल्द्वानी के बिशन सिंह जी,व देहरादून निवासी राजेन्द्र सिंह नेगी जी उत्तरी कश्मीर में शहादत पर काग्रेस कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताते हुये शहीद में पार्क में कैंडल जलाकर दोंनो वीर शहीदों श्रधंजलि दी। 


काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने वीर शहीद बिशन सिंह जी व राजेन्द्र सिंह नेगी जी के बलिदान को नमन करते हुऐ कहाँ हमारे वीर सैनिकों की वजह से हमारे देश की सीमाऐ सुरक्षित हम सबको सैनिकों के परिश्रम बलिदान को सदैव याद रखना चाहिये ।


 डीके पार्क शहीद स्मारक में जमकर वीर शहीदों के जयकारे लगे व भारत माता की जय वन्दे मातरम के नारे लगाये ।


श्रधंजलि देने वालो में प्रमुख रूप से काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू पंकज कश्यप  दीपा खत्री शरिक खान फरमान अली नन्दनी खत्री हिमान्शु दिवाकर सचिन राठौर गोविन्द मिस्त्री मो.हनीफ आदि थे।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment