अभिव्यक्ति न्यूज़ : उत्तराखंड
आज एक कर्मचारी संगीता देवी अपना इलाज करने व रैफर के लिए जब नेहरु कलोनी स्थिति औषाधालय मे जब जाती है तो न ही उन्हें वहाँ दवाइयों की सुविधाएं मिलती है न ही उन्हें रैफर की फाइल बनाई जाती है।
वहाँ बैठे कर्मचारी अपनी मौजमस्ती मे लगे रहते है उनका मजदूरों के प्रति व्यवहार बहुत ही निंदनीय है
अगर इनकी जल्द शिकायत का संज्ञान न लिया गया तो इसके लिए कर्मचारियों को विरोध मे उतरने के लिए बाध्य होना ही पडेगा।
और जल्दी प्रशासन को भी शिकायत की जायेगी
0 Comments:
Post a Comment