रिपोर्ट सौरभ त्यागी जालौन
चुनाव लिस्ट अभी पूरी तरह फाइनल नहीं हुई है लेकिन चुनाव प्रत्याशियों ने अपना प्रचार करना शुरू कर दिया है गली गली पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं लेकिन इन चुनावी सरगर्मियां के बीच कहीं ना कहीं विवाद भी निश्चित होता है और लोग पोस्टर या बैनर पर अभद्र टिप्पणी करते हैं लेकिन ऐसा करना कानूनी जुर्म भी है और ऐसा करने से लोग अपने आपसी रिश्ते को भी खतरे में डाल देते हैं ।
ग्राम पंचायत चुनाव 2021में यह मेरा निजी विचार है कि अपने गांव में प्रधान पद या बीडीसी उम्मीदवार या जिलापंचायत, ब्लाक प्रमुख पद पर अपने ही चाचा ताऊ भाई बहन या पड़ोसी हैं, अतः किसी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें, समय बड़ा बलवान है, आप जिस का समर्थन कर रहे हैं वही आप के काम आए क्या पता, आप जिसका विरोध कर रहे हो वह आपके लिए फरिश्ता बन जाए,🙏
इसलिए निवेदन है की मर्यादा बनाए रखें, हार जीत होती रहती है चुनाव आते जाते हैं, हमें यही रहना है पूरे भाई चारे के साथ इसलिए सोशल मीडिया पर किसी भी प्रत्याशी और व्यक्ति के बारे में गलत ना लिखें, चुनाव से पहले हम सभी का इंसानियत का रिश्ता है, उसे बनाए रखें सभ्य और मर्यादित भाषा का प्रयोग करें। जिससे आपसी रिश्ते भी बने रहें और कोई भी वाद-विवाद भी ना हो क्योंकि चुनाव होने के बाद सभी लोगों को एक दूसरे से काम पड़ता है इसीलिए इस आने वाले चुनाव में अपने आप को सामान्य और एक अच्छे मतदाता के रूप में पेश करें जिससे देश आगे की ओर बढ़े और आपके द्वारा चुना गया नेता देश को आगे की ओर ले जाए।
0 Comments:
Post a Comment