प्रेम प्रसंग में मिली मौत

रिपोर्टर- अनूप गौतम

उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते छत से फेंके गए युवक की मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान कानपुर के प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खोड़ निवासी शाह आलम (25) का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पर बीते दिनों इकरार ने पुलिस के सामने प्रेम-प्रसंग खत्म कराकर समझौता करा दिया था। शाह के पिता इकरार का आरोप है कि सोमवार की देर रात लड़की के घरवाले आए और छत पर बेटे के साथ मारपीट करते हुए उसे नीचे फेंक दिया। जिससे बेटे के सिर पर सरिया घुस गई और वह गंभीर रुप से घायल हो गया।बेटे को सीएचसी से जिला अस्पताल फिर कानपुर रेफर किया गया। जहां मंगलवार की देर रात शाह ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ सिर्फ मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। इंस्पेक्टर के मुताबिक मारपीट की दर्ज रिपोर्ट को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया जाएगा।लेकिन सवाल तो यह अभी तक दो हत्यारे पुलिस की गिरिफ्त से दूर है जो पीड़ित को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है।पीड़ितों को अपनी जान का खतरा है कही बड़े बेटे की भांति उनका छोटा बेटा भी इनकी साजिश का शिकार न हो जाये।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment