मोहन काला (सी० ए०) केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रभारी जी २४ मार्च को चौथान में सभी क्षेत्रवासीयो से होली समारोह कार्यक्रम में मुलाकात करेंगे

 अभिव्यक्तिन्यूज़ : उत्तराखंड

मोहन काला (सी० ए०) केन्द्रीय कोषाध्यक्ष, पौड़ी गढ़वाल लोकसभा प्रभारी जी २४ मार्च को चौथान में सभी क्षेत्रवासीयो से होली समारोह कार्यक्रम में मुलाकात करेंगे, और सभी चौथान निवासियों के साथ होली पर्व मनाएंगे, मोहन काला जी वह से पूरे चौथान का भ्रमण करेंगे चौथान  ग्रामवासियों की पानी रोड़ शिक्षा हाॅस्पिटल की समस्याओं से जूझ रहे क्षेत्र वासियों की नाराज़गी लगातार सत्ता धारी पार्टी के खोखले वादों का भी जायजा लेंगे।

आज मोहन काला जी ने कहा की हर रोज हमारे पास क्षेत्र से लोगों फोनों के माध्यम से अपनी आवाज उठा रहे हैं और जरुरत पड़ने पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर रोड़ पर उतर सकते हैं।

भाजपा कोंग्रेस के कुशासन ने पूरे उत्तराखंड को केवल लुटने का ही काम किया है,सब जगह कमाई दवाई शिक्षा का अभाव है हर घर नल हर घर जल योजना हो या फिर स्वरोजगार योजना सभी धरातल पर दम तोड़ती नजर आती है कहीं भी कोई कार्य को ग्रासरूट पर उतारने में सफल नहीं हुए।।

क्षेत्रवासियों की मांग है की नेता चुनाव के समय जरुर बड़े बड़े वादे करके जाती है और आज धरातल पर कोई कार्य करने को तैयार नहीं है, यह जनता खुद को ठगा सा महसूस करने लगी है स्वरोजगार का लड्डू किसके हाथ लगा यह विषय के बारे में भी क्षेत्र वासियों का कहना है कि केवल भाजपा के कार्यकर्ताओं को ही चिन्हित करके खुश करने के लिए दिया गया है।।

मोहन काला जी ने सभी देशवासियों प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा की भगवन बद्रीविशाल सभी की मनोकामना पूर्ण करे सत्तधारी नेताओं को सत् बुद्धि दे और अपने क्षेत्र वासियों की सुध ले।।

Share on Google Plus

About Abhivyakti

0 Comments:

Post a Comment