अभिव्यक्तिन्यूज़ : राजस्थान
विजयवती चौधरी को राजस्थान महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष बनाया, राजस्थान जयपुर :वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन (रजि.) राजस्थान में महिला विंग कार्यकारिणी का विस्तार किया गया
राजस्थान महिला विंग प्रदेश प्रभारी हेमलता फौजदार की अनुशंसा पर * विजयवती चौधरी को महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान वीर तेजाजी वेलफेयर फाउंडेशन (रजि.)* नियुक्त किया गया
राजस्थान में संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे साथ ही संस्थान को प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक और जिला स्तर से ग्रामीण स्तर ले जाने का प्रयास किया जाएगा
नारी शक्ति को जाग्रत करने में संस्थान का सहयोग और महिला सशक्तिकरण के लिए संपूर्ण प्रदेश में महिलाओं कि टीम तैयार कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया जाएगा
अजय चौधरी
संस्थापक/सचिव
प्रधान कार्यालय - हिंडौन सिटी, करौली (राज.)
हेमलता फौजदार
प्रदेश प्रभारी राजस्थान ( महिला विंग )
प्रदेश कार्यालय - महेश नगर, जयपुर (राज.) प्रदेशाध्यक्ष बनने से पहले विजयवती चौधरी समाजसेविका एक शिक्षिका जयपुर संपूर्ण समाज की नारी शक्तियों के लिए एक प्रेरणा पेश कर रही है राजस्थान के एक साधारण किसान परिवार में जन्म लिया जिन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा गांव में ग्रहण की साथ खेलकूद में बास्केट बाल स्टेट खिलाड़ी रही अपनी कठिन परिश्रम और लगन से शिक्षा ग्रहण कर एक शिक्षिका के पद पर नियुक्ति मिली शिक्षिका के पद पर अपने कर्तव्यों के साथ टीचर टूर्नामेंट में बैडमिंटन सीकर जिले से विजेता स्टेट टूर्नामेंट में सिलेक्शन हुआ था समाज में गरीब जरूरतमंदों के लिए अपनी ओर से जो भी सेवा कार्य होता है वह है कार्य कर रही हैं वर्तमान समय जयपुर जिले में अपनी ओर से कई वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा के साथ कमजोर बस्तियों में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित कर उन्हें पढ़ाने का भी कर रही है पिछले कई वर्षों से जरूरतमंदों की अपनी ओर से जो संभव मदद हो सके वह कार्य कर रही है अपनी ओर से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर देश की ओर नारी शक्तियों को जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरणा पेश कर रही है मानव जीवन पर कोरोना संकट आया तब कोरोना के नाम से ही जहां व्यक्तियों को अपना काल सामने नजर आ रहा था ऐसे संकट के समय चौधरी ने मानव जीवन के कल्याण के लिए जगह जाकर जरूरतमंदों को राशन वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक कर इससे बचाव और मानव जीवन के कल्याण के लिए कैसे आगे बढ़ाए जा सकता है इन सभी कार्यों के लिए अपनी ओर से जागरूकता फैलाई पिछले कई वर्षों से चौधरी जी के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरण छोटे बच्चों को जूते महिलाओं को वस्त्र वितरण किसी जरूरतमंद को आर्थिक सहायता दिला कर जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने की सामग्री उपलब्ध करवाकर एक नारी शक्ति के द्वारा नेक और पुण्य कार्य किए जा रहे है नर सेवा ही नारायण सेवा होती है इनके प्रेरणादायक कायरों की वजह से संपूर्ण देश विदेश की 100 संस्थाओं ने ऑनलाइन सम्मान पत्र से सम्मानित किया साथ में अनेक संस्थाओं ने अपने आयोजित प्रोग्रामों में विजयवती चौधरी समाज सेविका एवं शिक्षिका को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया इन संस्थाओं ने विजयवती चौधरी को विशेष सम्मान देकर सम्मानित किया,ग्लोबल एक्सीलेंसीय अवॉर्ड राजस्थान,डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षा शिरोमणि सम्मान राजस्थान ,नेशनल वूमेन आईकॉन अवार्ड राजस्थान,श्री राधा अवार्ड राजस्थान,कार्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सांगानेर जयपुर राजस्थान ,कार्यालय पंचायत समिति सांगानेर जयपुर राजस्थान ,कार्यालय ग्राम पंचायत नरसिंहपुरा पंचायत समिति सांगानेर जयपुर राजस्थान ,राहत आदि शक्ति फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् आदिशक्ति अवार्ड राजस्थान ,राज्य स्तरीय समाजभूषण पुरस्कार महाराष्ट्र,प्रेरणा फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रेरणा(दिप्ती)गावकर,
बदलापुर ठाणे महाराष्ट्र , पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020विद्या स्वर्णा कुमारी विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत) की अध्यक्ष श्रीमती तल्लूरी सुवर्णा कुमारी आयुर्वेद वैद्य और समाज सेविकाआंध्र प्रदेश भारत ,बाल उड़ान एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया 2021 पटना बिहार दीदी का फाउंडेशन संस्थापक डॉ नम्रता आनंद उपमुख्यमंत्री बिहार रेणुका देवी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ,नेल्लूर आंध्रप्रदेश पिनाकीनी युवा वेलफेयर एसोसिएशन नेलर द्वारा श्री स्वामी विवेकानंद सपूर्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित अध्यक्ष :के. मुरली मोहन राजू आंध्र प्रदेश,"एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स 2021" से सम्मानित किया
,एस्प्कॉम ऐक्सिल अवार्ड्स का मुख्य समन्वय एस्प्कॉम ऐक्सिल फाउंडेशन (संस्था) के चेयरमैन आशू गौड़ और राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमल चौहान मथुरा ने किया, नारी शक्ति पुरस्कार से किया सम्मानित जयपुर,श्री नारायण मानव सेवा समिति जयपुर राजस्थान अध्यक्ष: डॉ चन्द्रमोहन चहेता,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस2021 के अवसर पर जनकपुरी दिल्ली हाट के एम पी थिएटर मे राष्ट्रीय नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
0 Comments:
Post a Comment