हिन्दू मुस्लिम की एकता की मिसाल बने दीप चंद रस्तोगी पिछले 50 सालों से कुरी हाउस में पहला रोज़ा अफ्तार

स्योहारा। एक तरफ जहां देश भर में नफरत की आग लगाकर आपसी भाईचारे को कमज़ोर किया जा रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देश की व सभी मजहबो की अखंडता व मजबूती को एक मिसाल बने हुए है।ऐसे ही नगर निवासी एक शख्श का नाम है दीपचंद रस्तोगी जो पिछले 50 सालों से हर रमज़ान का पहला रोज़ा स्थानीय कुरी हाउस में कांग्रेस नगराध्यक्ष चो. फहीम उर रहमान व उनके परिवार के साथ अफ्तार करते हैं।
हालांकि मंगलवार को हुए पहले रोज़े अफ्तार के समय दीपचंद रस्तोगी बीमार ही नही बल्कि ज़िला आजमगढ़ में थे उसके बावजूद वो पहले रोज़े अफ्तार के मौके पर अफ्तार के समय कुरी हाउस पहुंचे औऱ अपने जीवन का 50 वा रोज़ा बदस्तूर अफ्तार किया।
इस मौके पर चो.फहीम उर रहमान ने कहा की हमारे लिए ये फक्र की बात है की दीपचंद भाई के साथ हमारे परिवार के साथ ये सिलसिला 50 सालो से चल रहा है जो वाकई एक गोलडन जुबली है ,साथ ही उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक दीपचंद रस्तोगी के लंबे जीवन की कामना भी की।
इस मौके पर ज़की उर रहमान,अज़ीम उर रहमान,नय्यर चोधरी, नासिर चोधरी,उबेद उर रहमान,वली उर रहमान,इस्माइल आदि भी मौजूद रहे।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment