वाराणसी में नामांकन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तेज बहादुर यादव को दिया झटका

समाजवादी पार्टी के नेता और बीएसएफ से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को तगड़ा झटका लगा है। वाराणसी सीट से नामांकन रद्द किए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। सीजेआई रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने तेज बहादुर यादव की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि हमें इस याचिका का ऐसा कोई मेरिट नहीं मिला जिससे की इस पर सुनवाई करें। बता दें कि बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर यादव ने वाराणसी लोकसभा सीट से दो बार नामांकन किया था। जिसमे पहली बार उन्होंने निर्दलीय और दूसरी बार सपा के टिकट पर नामांकन किया था। लेकिन इन दोनों नामांकनों में दी गई जानकारी अलग-अलग थी। जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके नामांकन को रद्द कर दिया था। इसके बाद तेज बहादुर यादव ने नामांकन रद्द किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को इस संबंध में चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी। तेज बहादुर यादव ने अधिवक्ता प्रशांत भूषण के माध्यम से दायर याचिका में कहा था कि निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को खारिज किया जाए तथा शीर्ष अदालत याचिकाकर्ता को हाई प्रोफाइल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए, जहां 19 मई को मतदान होना है।
Share on Google Plus

About Abhivyakti Gujarat

0 Comments:

Post a Comment